Himachal: 1 जून से तबादलों पर रोक, 24 दिन में बदले 1,120 शिक्षक

punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 09:54 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में शिक्षकों के तबादले पर 1 जून से रोक लग जाएगी। ऐसे में विभाग में इन दिनों शिक्षकों के तबादलों को लेकर अफरा-तफरी मची हुई है। शिक्षा निदेशालय को तबादले को लेकर शिक्षकों के 18,000 आवेदन मिले हैं। सूत्रों की मानें तो विभाग में पिछले 24 दिनों मे 1,120 शिक्षकों के तबादले हुए हैं और अभी भी यह प्रक्रिया जारी है।

शिक्षक स्कूल शिक्षा निदेशालय से लेकर सचिवालय तक अपना तबादला करवाने के लिए चक्कर काट रहे हैं। 15 से 30 अप्रैल तक भी 350 के करीब शिक्षक बदले जा चुके हैं। हालांकि अगले महीने से इस पर रोक लग जाएगी। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने विभाग को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। मौजूदा शैक्षणिक सत्र के दौरान अब 31 मार्च, 2026 तक शिक्षकों के तबादलों पर पूर्णतया रोक लग जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News