विक्रमादित्य सिंह ने दिया बड़ा बयान, किसी 'रबड़ स्टंप' को न बनाया जाए प्रदेश अध्यक्ष

punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 02:31 PM (IST)

शिमला, (भूपिंदर) : हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने की चर्चाओं के बीच हिमाचल सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बड़ा बयान दिया है। विक्रमादित्य ने कहा कि किसी रबड़ स्टंप को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बजाय कद्दावर नेता को पार्टी का अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए। हालांकि प्रदेश कांग्रेस कार्यकारणी के पुनर्गठन का अंतिम निर्णय केंद्र नेतृत्व को लेना है। शिमला में पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष का पद मजबूत नेतृत्व में होना चाहिए जिसकी व्यक्तिगत रूप से भी 3 से 4 जिलों में पकड़ हो। कांग्रेस को सत्ता में लाने का श्रेय सांझा रूप से सभी प्रदेश आला नेताओं का है।

वहीं, प्रदेश में पीएम ग्राम सड़क योजना चरण- 4 के तहत बनने वाली सड़कों को लेकर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में सड़कों की अपग्रेडेशन का काम तेजी से चल रहा है। डिविजन स्तर पर सख्त निर्देश दिए गए हैं कि समय अवधि के भीतर काम पूरा किया जाए। बिना वजह काम में देरी होने पर कार्रवाई की जाएगी। ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा और अधिकारियों को चार्जशीट किया जाएगा।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि PMGSY के चौथे चरण में DPR बनाने और नारेडा पोर्टल पर हिमाचल देश में टॉप पर है, लेकिन सड़कें न मिलने में सबसे बड़ी बाधा भूमि अधिग्रहण है। लोगों के सहयोग के बिना सड़कों का निर्माण नहीं हो सकता। लोग सड़कों के निर्माण में जमीन की गिफ्ट डीड विभाग को देने में सहयोग करें। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि विभाग पंचायती राज विभाग के साथ साझा रूप से काम करने के लिए CM के समक्ष बात रखेंगे ताकि भूमि अधिग्रहण तेजी से किया जा सके साथ ही केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह से भी मुलाकात करेंगे और हिमाचल को स्पेशल श्रेणी में डालने की मांग करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News