Kangra: घर से कमाने गुजरात गया गंगथ का युवक 24 मार्च से लापता, बहन ने भाई की तलाश की लगाई गुहार
punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 05:17 PM (IST)

कांगड़ा: कांगड़ा जिला के गंगथ क्षेत्र के धमलाहड़ गांव की एक बेटी ने अपने इकलौते भाई की तलाश के लिए आम जनता और प्रशासन से भावुक अपील की है। भाई रोहित सिंह, जो गुजरात के दहेज क्षेत्र में एक नमक की फैक्ट्री में जेसीबी ऑप्रेटर के रूप में कार्यरत है, 24 मार्च 2025 से लापता है। परिवार का उससे तब से अब तक कोई संपर्क नहीं हो पाया है।
बहन ने सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से अपनी पीड़ा सांझा की है, जिसमें उसने बताया कि उसका भाई पिछले कुछ वर्षों से गुजरात के दहेज औद्योगिक क्षेत्र में नौकरी कर रहा था और रोजाना फोन पर परिवार से बातचीत करता था। लेकिन 24 मार्च के बाद से उसका मोबाइल नंबर बंद आ रहा है और किसी भी माध्यम से उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है।
परिवार ने स्थानीय स्तर पर कई लोगों से संपर्क किया, लेकिन अब तक रोहित की कोई खबर नहीं मिल पाई है। युवती ने कहा कि रोहित सिंह घर का इकलौता बेटा है। हम बहुत परेशान हैं, न दिन को चैन है, न रात को नींद। हमें नहीं पता वह कहां है, किस हाल में है। युवती ने आग्रह किया है कि यदि किसी को उसके भाई के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत मोबाइल नंबर 8894176288 या 8091407781 पर संपर्क करें। परिवार को अब प्रशासन और समाज से मदद की उम्मीद है ताकि उनका बेटा सकुशल घर लौट सके।