Himachal: प्रदेश में बनीं 57 दवाओं के सैंपल फेल, CDSCO ने जारी किया अलर्ट
punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 09:27 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): प्रदेश में बन रही दवाओं की गुणवत्ता कटघरे में खड़ी हो गई है। प्रदेश में हर माह दवाओं के फेल हो रहे सैंपल का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। जिससे राज्य ड्रग विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। प्रदेश में बनीं दवाओं के पिछले 11 माह में 328 सैंपल फेल हो चुके हैं। अब फिर से 57 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं।
केन्द्रीय दवा नियंत्रक संगठन (सीडीएससीओ) ने इसको लेकर ड्रग अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में कई ऐसे उद्योगों की दवाओं के सैंपल बार-बार फेल हो रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री की मानें तो ऐसे उद्योगों को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। अब इंतजार है कि स्वास्थ्य विभाग ऐसे उद्योगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करता है या नहीं।