Big Breaking : हिमाचल में कोरोना से तीसरी मौत, हमीरपुर के व्यक्ति की गई जान

punjabkesari.in Friday, May 15, 2020 - 08:57 PM (IST)

शिमला/हमीरपुर (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते तीसरी मौत हो गई है। कोरोना से जान गंवाने वाला व्यक्ति हमीरपुर जिला के नादौन उपमंडल की ग्राम पंचायत लहड़ा के गांव हटली का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार वह 6 मई को दिल्ली से हमीरपुर लौटा था। यहां आकर वह 3 दिन से बीमार चल रहा था। इसके बाद उक्त व्यक्ति के सैंपल जांच के लिए आईएचबीटी लैब पालमपुर भेजे गए थे तथा सैंपल जांच में व्यक्ति पॉजीटिव पाया गया था। 9 मई को उसे भोटा अस्पताल में भर्ती किया गया था। शुक्रवार को अचानक उसे सांस लेने में तकलीफ हुई, जिस पर उसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक रैफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।

हिमाचल में अब 33 एक्टिव केस

बता दें कि इससे पहले कांगड़ा जिला में कोरोना से एक तिब्बती बुजुर्ग और मंडी में सरकाघाट के एक युवक की मौत हो चुकी है। अब हमीरपुर से यह मामला सामने आया है। कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत के साथ अब हिमाचल में एक्टिव केस 33 रह गए हैं। विशेष सचिव (स्वास्थ्य) निपुण जिंदल ने कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News