यहां पढ़ने के लिए रोज 13 किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर ये छात्र

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2019 - 04:14 PM (IST)

पांवटा साहिब(रोबिन): सरकारों और प्रशासन की अनदेखी के कारण आज भी छात्र अपना भविष्य संवारने के लिए मीलों का सफर पैदल करने को मजबूर हैं। शिलाई क्षेत्र की तीन पंचायतें जामना, शरली और शावगा में कोई भी बस सुविधा ना होने के कारण यहां के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खास कर स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को ज्यादा परेशानी हो रही है। उन्हें पढ़ने के लिए हर रोज मजबूरन 13 किलोमीटर का सफर करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी विडंबना का विषय यह है कि सरकारें हर साल नई बसें लाती हैं और उन्हें ऐसे रोड पर चला रही हैं जहां पर पहले भी दर्जनों बसें चल रही हैं। जबकि जहां इनकी जरूरत है उस क्षेत्र को नजर अंदाज कर दिया जाता है। सरकार और प्रशासन की इस अनदेखी से छात्रों में खासा रोष है।
PunjabKesari

उधर कॉलेज प्रिंसिपल ने भी छात्रों की दिक्कतों को समझते हुए सरकार और प्रशासन ने अपील की है कि जल्द से जल्द इन छात्रों की समस्या को समझते हुए यहां बस सुविधा मुहैया करवाई जाए। वहीं छात्रों का कहना है कि यहां पर पहले एक प्राइवेट बस चलती थी लेकिन पिछले काफी समय से वह भी बंद हो चुकी है। जिस कारण यहां के स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ-साथ बुजुर्गों और छोटे बच्चों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अब देखना होगा इन तीनों पंचायतों की बस सुविधा की समस्या कब तक दूर होती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News