इन दुकानों पर मिलेगी दवाओं पर 10 से 20 प्रतिशत तक की छूट
punjabkesari.in Tuesday, May 18, 2021 - 01:47 PM (IST)
ज्वालामुखी (पंकज शर्मा) : हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्ति पीठ श्री ज्वाला जी ने सिविल हॉस्पिटल के समीप उचित मूल्य की सरकारी दवाइयों की सरकारी दुकान खुली है। जिससे इस महामारी के तौर के दौरान लोगों को काफी फायदा होने वाला है। क्योंकि ये दुकान 24 घंटे खुली रहेगी, जिससे हर समय मरीज यहां पर दवाई ले सकते हैं और बाकी बाहर की दुकानों से यहां पर दवाइयों सस्ती भी मिलेगी। बीएमओ ज्वालामुखी ने पत्रकारों को बताया कि यहां पर दवाइयों में 10 प्रतिशत से लेकर और 20 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी जिससे स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस दुकान से उन्हें काफी फायदा मिला है। बाजार में जो दवाई उन्होंने 490 की मिलती थी उन्हें यहां से 435 रूपए में मिली, जिससे उन्हें लगभग 50 रूपए का फायदा हुआ। मेरा सभी से कहना है कि सभी सरकारी हॉस्पिटल में सरकारी दुकान से ही दवाइयां खरीदें।

