Kangra: ज्वालामुखी के गुम्मर में करियाने की दुकान में लगी भीषण आग, ₹15 से 20 लाख का नुक्सान

punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 04:35 PM (IST)

ज्वालामुखी (नितेश): कांगड़ा जिले के उपमंडल ज्वालामुखी के तहत आने वाली ग्राम पंचायत गुम्मर के गांव बनी गुजरा में बुधवार देर रात एक करियाना की दुकान में अचानक आग लग गई। इस भीषण अग्निकांड में दुकानदार को लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। हालांकि, गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

जानकारी के अनुसार घटना बुधवार देर रात करीब 2:45 बजे की है। सपड़ी स्थित विशाल पुत्र हंसराज की करियाने की दुकान में अचानक आग भड़क उठी। दुकान के पास ही किराए पर रह रहे एसएसबी के कर्मचारियों ने दुकान के अंदर से अजीब आवाजें सुनीं। अनहोनी की आशंका होने पर उन्होंने तुरंत दुकान मालिक विशाल और आसपास के ग्रामीणों को सूचित किया।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान में रखा अधिकांश कीमती सामान जलकर नष्ट हो चुका था। दुकान मालिक विशाल के अनुसार इस अग्निकांड में उन्हें लगभग 15 से 20 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने भी स्थिति का जायजा लिया। डीएसपी ज्वालामुखी आरपी जसवाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि घटना में किसी भी तरह की साजिश या संदिग्ध गतिविधि की आशंका नहीं है। फिर भी पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है ताकि आग लगने के सही कारणों की पुष्टि हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News