मंडी में हड़ताल का दिखा मिला जुला असर, सड़कों पर दौड़ती नजर आई बसें

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2020 - 04:01 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): सेंट्रल ट्रेड यूनियन्स और बैंक यूनियन नरेंद्र मोदी सरकार की कथित राष्ट्र विरोधी और जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन कर रही और देश की विभिन्न ट्रेड यूनियनों ने बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया था। इस वजह से बैंकिंग, ट्रांसपोर्ट और अन्य सुविधाएं प्रभावित होने के आसार थे लेकिन हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में हड़ताल का मिला जुला असर देखने को मिला।
PunjabKesari

 जहां कुछ बैंको में कामकाज ठप रहा तो रहा तो कुछ बैंको में रोजाना की तरह कामकाज चलता रहा। सभी एटीएम भी खुले रहे। वही सड़को पर निजी व सरकारी बसें भी सरपट दौड़ती हुई नजर आई। भाई क्या लगाया जा रहा था कि हड़ताल की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। लेकिन लोग हर रोज की तरह लोग अपने कामकाज में व्यस्त दिखे और किसी भी तरह की हड़ताल में शामिल नहीं हुए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News