चिंतपूर्णी के पुराने बस स्टैंड पर बनी नई बिल्डिंग की टाइलें गिरीं, युवक को सिर में आई गंभीर चोट
punjabkesari.in Sunday, May 05, 2024 - 06:26 PM (IST)

भरवाईं/चिंतपूर्णी (जुगल/सुनील): चिंतपूर्णी पुराने बस स्टैंड पर बनाई गई नई बिल्डिंग की दीवार की टाइलें रविवार को अचानक गिर गईं। गनीमत रही कि जिस समय दीवार की टाइलें गिरीं तो उस दौरान ज्यादा भीड़ नहीं थी क्योंकि इस दीवार के पास ही पकोड़े और चाय की दुकान बनी हुई है। जहां श्रद्धालुओं की काफी ज्यादा भीड़ रहती है लेकिन टाइलें गिरने के दौरान दुकान के एक कारीगर के सिर पर गहरी चोट लगी है और दुकान के आगे लगी टीन के कारण बचाव हो गया नहीं तो हादसा ज्यादा गंभीर हो सकता था। वहीं स्थानीय दुकानदार ने बताया कि दीवार की टाइलें गिरने की कगार पर थीं, जिसके बारे में पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को जानकारी भी दी थी। अधिकारियों ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की और आज ये हादसा हो गया।
बता दें कि मंदिर ट्रस्ट ने पुराने बस स्टैंड पर बनाई गई इस बिल्डिंग पर 1 करोड़ 30 लाख रुपए खर्च किए हैं और यह काम पीडब्ल्यूडी विभाग को सौंपा गया था लेकिन अब तक इस बिल्डिंग का उद्घाटन भी नहीं हुआ है और टाइलें गिरना शुरू हो गई हैं, जिससे बिल्डिंग का कार्य करवा रहे ठेकेदार के काम पर भी सवालिया निशान लग रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो एक तरफ तो मंदिर न्यास सुविधाएं जुटाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है लेकिन उस पैसे की बेकद्री की जा रही है। एसडीएम अम्ब विवेक महाजन ने इस बारे में कहा कि यह कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग को सौंपा गया है। इस बारे में पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी ही बता पाएंगे। उधर, पीडब्ल्यूडी विभाग भरवाईं के एक्सियन दिनकर शर्मा ने बताया कि टाइलों के गिरने के बारे में ठेकेदार को बता दिया गया है। सारी बिल्डिंग का निरीक्षण कर इसमें जो भी कमी होगी उसको दूर किया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here