जस्टिस फॉर पुलिस को लेकर विधानसभा में जमकर हुआ हंगामा, कांग्रेस ने निकाली समान्तर रैली
punjabkesari.in Monday, Dec 13, 2021 - 03:37 PM (IST)

धर्मशाला : जैसी की आशंका जताई जा रही थी कि सोमवार कोजस्टिस फॉर पुलिस के मुद्दे को लेकर विधानसभा के शीतकालीन सत्र में जमकर हंगामा होगा वैसा हुआ भी। सोमवार को विधानसभा के सत्र के दौरान विपक्ष ने सरकार से पुलिस के रिवाइज पे बैंड को लेकर सवाल करना चाहा। संतोषजनक जवाब न मिलने पर कांग्रेस ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा करते हुए कांग्रेस के सदस्य वेल में आ गए और सदन में ही कांग्रेस ने समानतर रैली भी निकाली। पूर्व में ही इस बात की चर्चा थी कि पुलिस के मुद्दे को लेकर सोमवार का सत्र हंगामेदार होने वाला है। यह तय था कि सोमवार को कांग्रेस के कई विधायकों की ओर से लगे पुलिस कांस्टेबलों के रिवाइज पे बैंड के सवाल पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा। वहीं सदन के बाहर करुणामूलक आधार पर नौकरी की मांग कर रहे युवा भी मौजूद रहेंगे। दोनों ही विषयों पर लंबे समय से बवाल चल रहा है और मुख्यमंत्री भी सदन में नहीं होंगे। कांग्रेस ने पुलिस के मुद्दे को लेकर सदन में जमकर हंगामा किया।