जिस गांव को मिला राष्ट्रीय अवार्ड, उस गांव में नहीं है सड़क

punjabkesari.in Tuesday, Sep 01, 2020 - 04:53 PM (IST)

कांगड़ा (नितिन) : विडम्बना क्या होती है, इसका जीवंत उदाहरण है कांगड़ा की कुठेहड़ पंचायत। इस पंचायत को तीन बार राष्ट्रीय अवार्ड मिल चुका है, उसके बाद भी इस गांव में अब तक सड़क नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि 21 वर्षों से गांव के परिवार सड़क न होने के कारण परेशानी का सामना कर रहे हैं। सड़क न होने के कारण इस गांव के लोगों ने पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। ग्रामीणों ने इस संबंध में उपायुक्त राकेश प्रजापति को ज्ञापन भी सौंपा है, जिसमें चुनावों का बहिष्कार करने की बात कही है। कुटेहड ग्राम पंचायत के निवासियों का कहना है कि पिछले 21 वर्षों से 40 से 45 के करीब परिवारों के लिए डेढ़ किलोमीटर सड़क निर्माण नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण बीमारी, दुर्घटना, घर के कामों और अन्य कई प्रकार की परेशानियां उन्हें झेलनी पड़ रही है। उन्होंने इस संबंध में कई बार शिकायत भी दी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बार गांववासियों ने पंचायत चुनावों का पूरी तरह से बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है, और इस संबंध में उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति को भी ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने गांव को सड़क न बनने पर चुनावों बहिष्कार करने की बात कही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News