Shimla: राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस पर उपायुक्त ने दिलाई शपथ

punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 02:24 PM (IST)

शिमला। उपायुक्त कार्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर कर्मचारियों को उपायुक्त अनुपम कश्यप ने शपथ दिलवाई। उपायुक्त ने कहा कि हम भारतवासी अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं। इसके साथ ही निष्ठापूर्वक हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ लेते हैं।  इस दौरान सभी ने मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुँचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ ली।  

उल्लेखनीय है कि 21 मई 1991 को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तमिलनाडु में आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी। उनकी याद में 21 मई को देशभर में राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है और आतंकवाद व हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ ली जाती है ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News