Mandi: लडभड़ोल के कथौण गांव निवासी युवक को ये गलती पड़ी महंगी, टांडा अस्पताल में तोड़ा दम
punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 05:55 PM (IST)

लडभड़ोल (भारद्वाज): हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के लडभड़ोल क्षेत्र के कथौण गांव निवासी युवक की टांडा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार युवक ने गलती से कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया था, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय युवक सोमवार को अपने घर पर मौजूद था। इस दौरान उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने तुरंत 108 एम्बुलैंस को कॉल किया। एम्बुलैंस के माध्यम से युवक को सिविल अस्पताल लडभड़ोल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे तुरंत टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया।
टांडा अस्पताल में देर रात उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। मामले की पुष्टि करते हुए लडभड़ोल पुलिस चौकी प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तथा युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here