फिर आपस में टकरा गई एचआरटीसी की बसें, हादसा टला
punjabkesari.in Tuesday, Jan 04, 2022 - 01:30 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बसें लगातार हादसे का शिकार हो रही है। आलम यह है कि या तो एचआरटीसी की बसें में दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है या रास्तें में ही खराब हो जाती है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। एक बार फिर एचआरटीसी की दो बसें आपस में टकरा गई, गनीमत यह रही है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। मंगलवार को शिमला सुन्नी रोपा व धरोगडा-शिमला एचआरटीसी की दो बसों की आपस में चाबा के पास प्रातः 8 बजे के करीब टक्कर हुई। इस हादसा में किसी भी व्यक्ति को चोटें नहीं लगी है। दोनों बसों का आंशिक नुकसान हुआ है।