छत से गिरे युवक की उपचार के दौरान हुई मौत

punjabkesari.in Tuesday, Dec 15, 2020 - 05:23 PM (IST)

कागड़ा (कालड़ा): चम्बा जिला के भरमौर थाना के अंतर्गत एक युवक 2 दिन पूर्व छत से गिर गया था जिसकी टांडा अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। कार्यवाहक थाना प्रभारी रविंद्र नाथ ने बताया कि जोगिंद्र सिंह (24) निवासी उचका अपने घर के पास एक छत की मुरम्मत करते गिर गया। उसको घायल अवस्था में चम्बा ले जाया गया जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा रैफर कर दिया गया। आज उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस जांच अधिकारी को पोस्टमार्टम के लिए टांडा रवाना कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Related News