ज्वालामुखी के मौज गिरी तालाब में युवक डूबा
punjabkesari.in Monday, Jun 28, 2021 - 03:03 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा) : ज्वालामुखी की समीपवर्ती ग्राम पंचायत द्रंग में आज एक 18 वर्षीय युवक आशीष कुमार पुत्र राम सुरेश निवासी पिलुआ जलालाबा उत्तर प्रदेश की डूबने से मौत हो गयी। थाना प्रभारी जीत सिंह ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार चार लड़के सुबह तालाब के किनारे पर नहा रहे थे जिनमें से एक लड़का आशीष कुमार पुत्र राम सुरेश उम्र 18 वर्ष पानी में डूब गया। लोगों द्वारा शोर-शराबा करने पर क्षेत्र के लोगों ने उसे पानी में ढूंढने का प्रयास किया परंतु कुछ पता नहीं चला।
पुलिस को सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को बुलाया गया जिनमें फायर ब्रिगेड के एक कर्मचारी चमन कुमार ने गोता लगाकर इस युवक को पानी से बाहर निकाला तब तक इसकी मौत हो चुकी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि ये लोग प्रवासी हैं जो यहां मेहनत मजदूरी करने के लिए आये थे। इसकी सूचना डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज व अन्य बड़े अधिकारियों को भी भेज दी गई है।