चैडा खड्ड का जलस्तर बढ़ा, लोगों ने दूसरी तरफ मोड़ना पड़ा पानी का बहाव

punjabkesari.in Monday, Jul 19, 2021 - 01:10 PM (IST)

बालीचौकी (दुनी चंद) : मंडी जिला के बालीचौकी क्षेत्र में बरसात में नदी नाले उफान हो गए है, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को उपतहसील बागाचुनौगी के चैडा खड्ड में अचानक सुबह नाले का जलस्तर बढ़ने से सड़क पर आ गया। इस कारण पानी का बहाव लोगों के घरों की तरफ आता देख पानी के बहाव को दूसरी तरफ करने की कोशिश की। स्थानीय निवासी काहन सिंह, यशवंत सिंह व सवारी देवी ने बताया कि सोमवार को अचानक चैड़ा खड़ के दोनों नालों में पानी बढ़ गया जिससे यह सारा पानी सड़क पर आ गया। सभी परिवार के सदस्यों ने पानी को लकड़ी व चादरों व पत्थरों से पानी का रूख सड़क से नाले की तरफ कर लिया। अगर यह पानी का रूख नहीं मोड़ा होता तो बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि चैड़ा खड़ में दोनों नाले पर छोटी पुलियां बनाया जाए। लोक निर्माण विभाग उपमंडल एसडीओ अजय गुप्ता ने अभी फिलहाल में मशाीन भेजकर नाला साफ कर दिया जाएगा और भविष्य में इस स्थान पुलियां बनाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rajneesh Himalian

Related News