आजादी के बाद भी ये गांवों पीठ पर बोझा ढोने को विवश, पढ़े पूरी खबर

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 10:06 AM (IST)

बीड़ : मुलथान तहसील के अंतर्गत दुर्गम पंचायतों बड़ाग्रां, कोठी कोहड़, धरमाण, मुल्थान, लुआई, स्वाड़ व पुङ्क्षलग के दर्जनों गांव के लोग स्वतंत्रता के बाद भी पीठ पर बोझा ढोने को विवश हैं। सरकार द्वारा अभी तक इन पंचायतों के लुआई तपोहता, अंदरली, मलाहा, खड़ी मलाह, जधार व छेरना गांवों को सड़क से नहीं जोड़ा जा सका है जबकि इन क्षेत्रों के लिए सड़क निर्माण की घोषणाएं कई बार हो चुकी हैं परंतु अभी तक धरातल पर परिणाम शून्य ही रहा है। छोटा भंगाल के निवासी हरिचंद, नारायण राम, सिंह, रूप लाल व खुशीराम ने सरकार से मांग की है कि छोटा भंगाल में सड़क निर्माण कार्य तेज किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News