मेधावी छात्रों के लैपटॉप खरीदी प्रक्रिया फिर से होगी शुरू

punjabkesari.in Friday, May 29, 2020 - 01:14 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश के 10 हजार मेधावी छात्रों के लैपटॉप के लिए दोबारा नए सिरे से खरीदी प्रक्रिया शुरू होगी। लॉकडाउन के चलते शिक्षा विभाग ने मार्च में शुरू की खरीद प्रक्रिया को रद्द कर दिया है। अब जल्द ही दोबारा से नई खरीद प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सरकार द्वारा दसवीं-जमा दो कक्षा सहित कॉलेज के दस हजार टॉपरों को लैपटॉप दिए जाने हैं। उच्च शिक्षा निदेशालय इस बार जैम पोर्टल से स्वयं लैपटॉप की खरीद कर रहा है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि पुरानी खरीद प्रक्रिया लॉकडाउन के चलते प्रभावित हुई है। टेक्निकल बिड नहीं हो सकी। 

अब खरीद प्रक्रिया के लिए निर्धारित की गईं अंतिम तारीख भी समाप्त हो चुकी है। ऐसे में अब नई खरीद प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इसी साल फरवरी के दौरान सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2017-18 के 9700 मेधावियों को लैपटॉप दिए हैं। इनमें 8800 मेधावी दसवीं और जमा दो कक्षा के तथा 900 कॉलेज के हैं। अब शैक्षणिक सत्र 2018-19 के मेधावियों के लिए लैपटॉप की खरीद की जानी है। बीते साल के विवाद के बाद राज्य इलेक्ट्रानिक कॉरपोरेशन से नाता तोड़ते हुए उच्च शिक्षा निदेशालय ने अब खुद स्कूल-कॉलेज के टॉपरों के लिए लैपटॉप की खरीद का फैसला लिया है। शिक्षा निदेशालय ने जैम पोर्टल के माध्यम से लैपटॉप की खरीद करने का फैसला लिया है। 2017-18 की खरीद प्रक्रिया विवादित होने के चलते राज्य इलेक्ट्रानिक कॉरपोरेशन के माध्यम से खरीद नहीं करने का फैसला लिया गया है। जैम पोर्टल के माध्यम से की जाने वाली लैपटॉप की खरीद के लिए प्रधान सचिव शिक्षा की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी ही आवेदनों की तकनीकी और वित्तीय बिड करेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News