टांडा में राष्ट्रपति दौरा, यह रहेगा ट्रैफिक प्लान

punjabkesari.in Friday, Oct 26, 2018 - 05:52 PM (IST)

धर्मशाला (नरेश): राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के कांगड़ा दौरे के दौरान पुलिस के एक हजार जवान सुरक्षा और यातायात का जिम्मा संभालेंगे। जिसमें कि एएसपी व डीएसपी स्तर के 25 वरिष्ठ अधिकारी राष्ट्रपति दौरे के दौरान तैनात रहेंगे। यह जानकारी शुक्रवार को आयोजित प्रैस वार्ता के दौरान डीआईजी नोर्थ जोन डा. अतुल फुलझेले ने दी। उन्होंने बताया कि 29 अक्तूबर को डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा में होने वाले दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यतिथि शिरकत कर रहे राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के दौरे के लिए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर ली गई है। उन्होंने बताया कि सोमवार को सुबह 10 से 1 बजे तक विभिन्न रूटों में बदलाव किया गया है। इसके साथ ही अस्पताल में आपातकालीन सेवाओं के लिए अस्पताल की 4 एबुलेंस तैनात रहेंगी। उन्होंने कहा कि बकायदा 27 व 28 अक्तूबर को पुलिस के द्वारा रिहर्सल भी जाएगी। 

इन रूटों पर दौड़ेंगे वाहन

राष्ट्रपति दौरे के दौरान 10 से 1 बजे तक वाहनों के रूट डायवर्ट किए गए है। सोमवार के दिन नूरपुर से पालमपुर जाने वाले वाहनों को वाया चड़ी-घरोह भेजा जाएगा। वहीं नूरपुर से कांगड़ा जाने वाली गाड़ियों को वाया 32 मील से लंज की रूट व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही पालमपुर से धर्मशाला के लिए मलां वाया चामुंडा गाड़ियां  भेजी जाएगी। पालमपुर से कांगड़ा के लिए वाया समलोटी, बाबा बड़ोह से रानीताल भेजा जाएगा। इसके अलावा नगरोटा बगवां से धर्मशाला को आनेे वाले वाहनों को वाया बलधर, 53 मील के रूट की व्यवस्था की गई है। इसके लिए डीआईजी डा. अतुल फुलझेले ने लोगों से सहयोग की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News