कांगड़ा में 3 बड़े कार्यक्रमों को लेकर ट्रैफिक व सुरक्षा प्लान तैयार, 1100 पुलिस जवान संभालेंगे जिम्मा

punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2024 - 10:02 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 5 और 9 मई को आईपीएल मैचों, 6 मई को राष्ट्रपति दौरे और परौर में राधा स्वामी सत्संग आयोजन को लेकर 1100 पुलिस जवानों व अधिकारियों पर सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा होगा। धर्मशाला में राष्ट्रपति के दौरे को लेकर 30 एसपी, एएसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारी तैनात किए जाएंगे। धर्मशाला शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को 6 सैक्टर बनाए जाएंगे जबकि परौर में सत्संग कार्यक्रम के लिए भवारना पुलिस थाने को ट्रैफिक प्लान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसमें धर्मशाला की तरफ आने वाले वाहन वाया नगरी होकर आएंगे।

बता दें कि जिला कांगड़ा में एक साथ 3 बड़े कार्यक्रम हैं और तीनों ही महत्वपूर्ण हैं। इसमें 4 व 5 मई को पालमपुर परौर में सत्संग कार्यक्रम है। इसमें हजारों की संख्या में संगत पहुंचती है। 5 मई को आईपीएल का मैच है और 2 व 3 मई को धर्मशाला में किंग्स पंजाब व चेन्नई की टीमें पहुंच रही हैं। इसके बाद 6 मई को केंद्रीय विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी धर्मशाला पहुंचेंगी। इन बड़े कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए फोर्स की आवश्यकता है, लेकिन देश में चल रहे लोकसभा चुनावों के चलते जवानों को चुनाव ड्यूटी में भेजा गया है। ऐसे में कांगड़ा पुलिस के लिए उक्त तीनों कार्यक्रम एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।

धर्मशाला में कुछ इस तरह से रहेंगे ट्रैफिक सैक्टर
आईपीएल मैच और राष्ट्रपति के दौरे को लेकर यातायात व्यवस्था के लिए 6 सैक्टर बनाए हैं, जिसमें चामुंडा तक के क्षेत्र को कवर किया गया है क्योंकि राष्ट्रपति का चामुंंडा मंदिर में भी माथा टेकने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके अलावा मैक्लोडगंज-कोतवाली, रैडक्रॉस चौक से स्टेडियम, आऊटर लिंक रोड बीएड कालेज व चीलगाड़ी रोड, मैदान का इनर व मैदान का आऊटर क्षेत्र, कंडी होटल से स्टेडियम व शीला चौक से स्टेडियम तक सैक्टर बनाए गए हैं।

मैचों में ये होंगे पार्किंग स्थल
पार्किंग के लिए पुलिस मैदान धर्मशाला, कालेज व ब्वायज स्कूल, वीवी.आईपी पार्किंग के लिए खेल विभाग का मैदान, चरान में बन रहा फुटबाल मैदान, दाड़ी मेला मैदान सहित वाहनों की संख्या अत्यधिक होने पर जोरावर सिंह मैदान को भी ऑप्शन में रखा जा रहा है। पार्किंग स्थलों से दर्शकों को शटल बसों से स्टेडियम तक पहुंचाया जाएगा। पूर्व की भांति शहर में वाहनों की आवाजाही के लिए कांगड़ा की ओर से आने वाले वाहनों को वाया शीला और धर्मशाला से जाने वाले वाहनों को वाया सकोह भेजा जाएगा।

परौर के लिए इस तरह का होगा प्लान
परौर में सत्संग कार्यक्रम के लिए भवारना थाना प्रभारी को प्लान तैयार करने को कहा है। इसमें यातायात जाम से सुरक्षा के लिए वाया मैंझा, वाया धीरा, वाया मारंडा-नागिनी सड़क मार्गाें पर वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। पालमपुर की ओर से धर्मशाला आने वाले वाहनों को वाया नगरी होते लाया जाएगा।

एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने बताया कि जिला में एक साथ 3 बड़े कार्यक्रमों को लेकर ट्रैफिक व सुरक्षा प्लान तैयार किया जा रहा है। इस बार धर्मशाला ही नहीं बल्कि परौर में भी बड़े आयोजन को लेकर ट्रैफिक प्लान को फाइनल किया जा रहा है। इन आयोजनों के लिए 1100 से अधिक पुलिस जवान तैनात होंगे जबकि राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था में 30 से अधिक गैजेटड ऑफिसर की तैनाती होगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News