कोटखाई में आग ने मचाया तांडव, 7-8 मकान जलकर राख, परिवार बेघर (Watch Video)

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2019 - 10:22 AM (IST)

शिमला (योगराज): शिमला जिला के कोटखाई के क्यारी क्षेत्र में भीषण आग्निकांड देखने को मिला। जहां कोटी गांव में मंगलवार देर रात करीब 2:30 बजे 7-8 मकानों में आग लग गई जिससे लोगों की आंखों के सामने उनके आशियाने जलकर राख हो गए।
PunjabKesari

घटना में मदन सिंह पूर्व प्रधान, राजेन्द्र राजटा, रमेश, निशांत, भोपिंदर, वीरेंदर मैहता, राधो देवी गंगटा के मकान बुरी तरह से जलकर राख में तब्दील हो गए हैं। आगजनी में गांव का सामुदायिक भवन भी जल गया है और एक पालतू गाय के भी जिंदा जलने की सूचना है।
PunjabKesari

पुलिस व अग्निशमन कर्मियों के साथ स्थानीय लोग की मदद से फिलहाल आग पर काबू किया गया है।
PunjabKesari

प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार कोटखाई मोके पर पहुच चुके हैं और घटना में लगभग 2 करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News