Shimla: 8 एचएएस बनेंगे आईएएस, इंडक्शन को लेकर बैठक 7 को

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 07:12 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) के 8 अधिकारियों की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में इंडक्शन होगी। इसके लिए संघ लोक सेवा आयोग के 4 अधिकारियों की टीम रविवार को शिमला पहुंच रही है। इस टीम में संघ लोक सेवा आयोग के सचिव व अवर सचिव सहित 2 अन्य अधिकारी शिमला आ रहे हैं। प्रदेश सचिवालय में सोमवार को इस संदर्भ में बैठक बुलाई गई है। इन अधिकारियों को प्रदेश सरकार की ओर से राज्य अतिथि का दर्जा प्रदान किया गया है। एचएएस से आईएएस में वर्ष 2006 बैच के 5 और वर्ष 2007 बैच के 3 अधिकारियों की इंडक्शन होगी। आईएएस कैडर में आने के लिए अधिकारियों की इंडक्शन से पहले उनके सेवाकाल की उपलब्धियों के साथ कामकाज का अवलोकन किया जाएगा। इसमें प्रत्येक वर्ष की एसीआर का भी मूल्यांकन किया जाएगा। इसके आधार पर आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश को 8 नए आईएएस अधिकारी मिल जाएंगे।

इन अधिकारियों की होगी आईएएस में एंट्री
आईएएस में एंट्री करने वाले अधिकारियों में 8 एचएएस शामिल हैं। इसमें वर्ष 2006 बैच से डा. मधु चौधरी, मनोज कुमार, प्रभा राजीव, सतीश कुमार शर्मा और आशीष कोहली शामिल हैं। इसी तरह वर्ष 2007 बैच के जितेंद्र सांजटा, वीरेंद्र शर्मा और हेमिस नेगी शामिल हैं।

निश्चिंत सिंह नेगी को कमांडैंट का जिम्मा
राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा (एचपीपीएस) वर्ष 2007 बैच के अधिकारी निश्चिंत सिंह नेगी को कमांडैंट छठी आईआरबी धौलाकुंआ, जिला सिरमौर का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। सरकार की तरफ से इस आशय संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News