Kangra: दो मंजिला स्लेटपोश मकान में लगी आग, 5 लाख का नुक्सान
punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 07:11 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीप अप्पर बड़ोल में शनिवार रात लगी आग से करीब 5 लाख रुपए के नुक्सान का आकलन किया गया है। जबकि फायर ब्रिगेड ने आसपास के मकानों तक आग को पहुंचने से रोककर लगभग 20 लाख रुपए की संपत्ति को बचाया है। जानकारी के अनुसार अप्पर बड़ोल में महेंद्र सिंह के स्लेटपोश दो मंजिला मकान की ऊपरी मंजिल में आग लग गई। उस समय परिवार सदस्य आईपीएल मैच देख रहे थे। आग लगने की सूचना रात सवा बारह बजे फायर ब्रिगेड धर्मशाला को दी गई। जिस पर फायर बिग्रेड की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक मकान की ऊपरी मंजिल के दो कमरों में रखा घरेलू सामान, फ्रिज व अन्य सामान जल चुका था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
महेंद्र सिंह ने बताया कि ऊपरी मंजिल पर आग लगने का पता चलने पर परिवार सदस्यों ने जल्दी से कुछ सामान को निकाल लिया, जबकि फ्रिज, टीवी, वााशिंग मशीन व अन्य सामान राख हो गया। महेंद्र सिंह ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है। फायर अधिकारी धर्मशाला कर्म चंद ने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम ने घर में आग लगने की सूचना मिलते ही घटनास्थल के लिए प्रस्थान किया। महेंद्र सिंह के मकान की ऊपरी मंजिल के दो कमरों में रखा सामान जलने से करीब 5 लाख रुपये का नुक्सान आंका गया है, जबकि महेंद्र के मकान की धरातल मंजिल सहित साथ लगते हंसराज, ओमकार के रिहायशी मकानों तक आग को पहुंचने से रोककर करीब 20 लाख की संपत्ति को बचाया गया है।