Bilaspur: पशुशाला जलकर राख, लाखों का नुक्सान

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 06:07 PM (IST)

घुमारवीं (जम्वाल): विधानसभा क्षेत्र सदर की मैहरी काथला पंचायत के नाल्टी गांव में बीती रात एक पशुशाला में आग लग गई। पशुशाला के मालिक लेखराम चंदेल के अनुसार बीती रात शाम 7 बजे के करीब पशुशाला में पशुओं को चारा डालने के लिए गए, तो देखा कि पशुशाला में आग लगी हुई थी। शोर मचाने पर गांव वाले एकत्रित हुए जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद पशुओं को बाहर निकाला गया। आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई, लेकिन गांव की सड़क तंग होने के कारण दमकल की गाड़ी घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाई।

ऐसे में गांववासियों ने पानी फैंककर काफी देर के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पशुशाला की छत व अंदर रखा हुआ चारा व अन्य सारा सामान जलकर राख हो चुका था। इसे लेकर राकेश शर्मा पटवारी मैहरी काथला ने मौके का जायजा लिया नुक्सान का आकलन कर करीब 100000 रुपए का नुक्सान बताया, वहीं स्थानीय राजस्व अधिकारी द्वारा पीड़ित लेखराम को करीब 5,000 रुपए फौरी राहत के रूप में प्रदान किए गए हैं। आग लगने के सही कारण का पता नहीं चल पाया है।

शोर मचाने पर गांव वाले एकत्रित हुए जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद पशुओं को बाहर निकाला गया। आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई, लेकिन गांव की सड़क तंग होने के कारण दमकल की गाड़ी घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाई। ऐसे में गांववासियों ने पानी फैंककर काफी देर के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पशुशाला की छत व अंदर रखा हुआ चारा व अन्य सारा सामान जलकर राख हो चुका था।

इसे लेकर राकेश शर्मा पटवारी मैहरी काथला ने मौके का जायजा लिया नुक्सान का आकलन कर करीब 100000 रुपए का नुक्सान बताया, वहीं स्थानीय राजस्व अधिकारी द्वारा पीड़ित लेखराम को करीब 5,000 रुपए फौरी राहत के रूप में प्रदान किए गए हैं। आग लगने के सही कारण का पता नहीं चल पाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News