Shimla: प्रदेश के 7 कॉलेज बंद, 10 से कम छात्र संख्या वाले वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल होंगे मर्ज
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 08:12 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश के जीरो एनरोलमैंट वाले 7 कॉलेजों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। इनमें से कई कॉलेज बीते कई वर्षों से नॉन फंक्शनल थे। इनमें ज्यूरी, पवाबो, बसदेहड़ा, काजा, टौणीदेवी और गलोड कॉलेज शामिल है। बीते वीरवार को हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिए। इस दौरान 10 से कम छात्र संख्या वाले वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों को भी मर्ज करने का फैसला लिया गया है। गौर हो कि सरकार ने 100 से कम छात्र संख्या वाले कॉलेजों को भी मर्ज करने का फैसला लिया है, जिसकी प्रक्रिया अगले महीने से शुरू हो सकती है। हालांकि अभी कॉलेजों में परीक्षा चल रही है। ऐसे में सरकार परीक्षाएं समाप्त होने के बाद यह प्रक्रिया शुरू करेगी।