Mandi: शहनाई बजने से पहले उठ गई अर्थी, सगाई से एक दिन पहले तीन बहनों के इकलौते भाई की मौत
punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 02:41 PM (IST)
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल की पपलोग पंचायत में एक घर में सगाई की तैयारियों के दौरान हुए एक दिल दहला देने वाले हादसे ने परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया। 27 वर्षीय संदीप पटियाल की अचानक मृत्यु ने सगाई के मौके को मातम में बदल दिया।
दर्दनाक हादसा
शनिवार की रात खाना खाने के बाद संदीप अपनी विवाहित बहन के पास बैठा और देर तक बातचीत की। बाद में वह अपने भांजे के साथ कमरे में सोने चला गया। रात को उसने अचानक अपने भांजे को बताया कि उसकी तबियत खराब हो रही है और उसे जल्दी स्वजन को बुलाने के लिए कहा। स्वजन उसे नागरिक अस्पताल सरकाघाट ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
परिवार का दुख
संदीप पटियाल तीन बहनों का इकलौता भाई था। उसकी शादी को लेकर परिवार में काफी खुशियाँ थी, लेकिन इस हादसे ने सब कुछ बदल दिया। उसकी तीनों बहनें और माता-पिता गहरे सदमे में हैं। वे इस अनहोनी घटना से बिल्कुल टूट चुके हैं। डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि संदीप की मृत्यु के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा। संदीप एक खुशमिजाज और जिम्मेदार युवक था, जिसके जाने से पूरे गाँव में शोक की लहर दौड़ गई है। वह परिवार का प्यारा सदस्य था और उसकी यादें हमेशा उनके दिलों में जिंदा रहेंगी।