Bilaspur: खाद्य आपूर्ति विभाग ने 51 किलो मांस जब्त कर किया नष्ट, 2 दुकानदारों के चालान

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 09:25 PM (IST)

घुमारवीं (जम्वाल): घुमारवीं में खाद्य सुरक्षा एवं मानक विभाग ने सोमवार को औचक कार्रवाई करते हुए 8 मीट दुकानों का निरीक्षण किया। टीम में फूड सेफ्टी ऑफिसर पंकज (एफएसओ), इंस्पैक्टर विनोद और इंस्पैक्टर अमित शामिल रहे। जांच के दौरान कई दुकानों में स्वच्छता मानकों का पालन नहीं पाया गया। कुछ दुकानदारों के पास रखा मांस खराब और अस्वच्छ स्थिति में मिला। विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए 51 किलो खराब मांस जब्त कर मौके पर ही नष्ट किया। खाद्य सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर दो दुकानदारों के खिलाफ चालान किया गया और कुल 12,400 रुपए का जुर्माना लगाया गया।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फूड सेफ्टी ऑफिसर पंकज ने बताया कि बाजार में उपलब्ध खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए ऐसे निरीक्षण नियमित रूप से जारी रहेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि अस्वच्छ मांस की बिक्री की सूचना तुरंत विभाग को दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News