Bilaspur: ​पुलिस गश्त के दौरान ​चिट्टे की खेप के साथ युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 04:07 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): थाना बरमाणा पुलिस ने गत रात को चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर लघट के पास एक युवक से 3.25 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार थाना बरमाणा पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। जब पुलिस गश्त के दौरान चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर लघट के पास पहुंची तो एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते हुए देखा। जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उससे पॉलीथीन के अंदर से यह चिट्टा मिला।

आरोपी की पहचान 25 वर्षीय जितेंद्र कुमार निवासी दिनेवाल डाकघर कांग तहसील खडुरसाहिब जिला तरनतारण-पंजाब के रूप में हुई है। थाना बरमाणा पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे चिट्टे के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि थाना बरमाणा पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep