Bilaspur: संतरी मौजूद, गार्द गायब, EVM की सुरक्षा में चूक, चुनाव आयोग ने बिठाई न्यायिक जांच
punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 04:51 PM (IST)
बिलासपुर (बंशीधर): बिलासपुर कालेज व पुलिस लाइन बिलासपुर के स्ट्रांग रूम में ड्यूटी पर तैनात गार्द के कुछ जवानों को निलंबित करने के बाद लाइन हाजिर करने के बाद अब चुनाव आयोग ने भी न्यायिक जांच बिठा दी है। चुनाव आयोग ने इसे ईवीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक माना है तथा इस न्यायिक जांच का जिम्मा एडीसी बिलासपुर ओमकांत ठाकुर को सौंपा गया है। इस न्यायिक जांच के दौरान यह छानबीन की जाएगी कि क्या स्ट्रांग रूम में ताला लगा था और वहां पर कोई संतरी मौजूद था या नहीं। वहीं, गत रात को एएसपी द्वारा किए गए अचानक निरीक्षण के दौरान जहां बिलासपुर कालेज के स्ट्रांग रूम में एक संतरी ड्यूटी पर तैनात पाया गया था तथा एक कांस्टेबल व हैड कांस्टेबल ऑफ ड्यूटी के कारण परिसर में मौजूद नहीं थे, जबकि नियमानुसार उन्हें परिसर में ही मौजूद रहना लाजिमी है।
यहां पर नयनादेवी विस क्षेत्र और सदर की गत विस चुनावों की ईवीएम रखी गई हैं तथा दोनों विस क्षेत्रों के मामले उच्च न्यायालय में लंबित हैं। इनकी सुरक्षा के लिए पुलिस व होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं, जिसके तहत सदर की ईवीएम की सुरक्षा के लिए 2 कांस्टेबल व एक हैड कांस्टेबल तैनात किया गया है, जबकि नयना देवी ईवीएम की सुरक्षा के लिए 4 होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं। यहां पर 1-1 संतरी 8-8 घंटे ड्यूटी देता है। इसी प्रकार पुलिस लाइन में रखी गईं ईवीएम, वीवी पैट मशीनों की सुरक्षा के लिए 9 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं।
यहां भी निरीक्षण के दौरान एक संतरी मौके पर पाया गया है, जबकि एक हैड कांस्टेबल व 5 कांस्टेबल ऑफ ड्यूटी के दौरान परिसर में नहीं पाए गए, जबकि 2 अन्य कांस्टेबल वहां पर ही थे। जिस पर पुलिस ने 6 कांस्टेबल व 2 हैड कांस्टेबल को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया है। इसके अतिरिक्त पुलिस प्रशासन ने इस मामले की विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं।
जांच का जिम्मा डीएसपी लीव रिजर्व को सौंपा गया है तथा 2 महीने के अंदर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने बताया कि दोनों जगहों पर 1-1 संतरी ड्यूटी पर मौजूद था तथा जो जवान ऑफ ड्यूटी के कारण परिसर में नहीं पाए गए हैं, उन्हें निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया है तथा इसकी विभागीय जांच करवाई जा रही है। वहीं डीसी बिलासपुर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर राहुल कुमार ने बताया कि ईवीएम सुरक्षा में हुई चूक के मामले की न्यायिक जांच करवाने के निर्देश दिए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।

