Bilaspur: बस स्टैंड पर दिनदहाड़े महिला का पर्स चोरी, चोर हुआ फरार
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 02:59 PM (IST)
बिलासपुर, (बंशीधर): बिलासपुर के मुख्य बस स्टैंड पर सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला का पर्स दिन-दिहाड़े चोरी हो गया। घटना करीब 10 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार कांता देवी निवासी दधोलकलां जिला बिलासपुर बस अड्डा पर बस का इंतजार कर रही थीं।
इसी दौरान एक युवक ने मौका पाकर उनका पर्स चोरी कर लिया। जैसे ही महिला को चोरी का एहसास हुआ, उन्होंने शोर मचाया, लेकिन तब तक आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया। महिला के मुताबिक पर्स में नकद राशि, ए.टी.एम. कार्ड और कुछ जरूरी दस्तावेज थे। महिला ने घटना की जानकारी तुरंत स्थानीय लोगों को दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना भेजी गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस स्टैंड में लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन पुलिस की गश्त न के बराबर है।
उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए बस स्टैंड में सी.सी.टी.वी. कैमरे और नियमित पुलिस गश्त की जरूरत है। पुलिस प्रवक्ता डी.एस.पी. बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाएगी।

