Bilaspur: जमीनी विवाद को लेकर 2 भाइयों में खूनी संघर्ष, एक गंभीर घायल

punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 07:37 PM (IST)

भराड़ी (राकेश): भराड़ी पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत पड़यालग के गांव बाड़ी में जमीनी विवाद को लेकर शुक्रवार को 2 भाइयों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला खूनी संघर्ष में बदल गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया, जिसमें कई लोगों को चोटें आई हैं। सूत्रों के अनुसार विवाद के दौरान एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं। उसे स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक उपचार के बाद हमीरपुर मैडीकल कॉलेज रैफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही भराड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद पिछले कुछ समय से चला आ रहा था, जो हिंसक रूप ले बैठा। डीएसपी गौरव वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस ने क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep