Bilaspur: नयनादेवी मंदिर में माथा टेकने आए श्रद्धालु की मौत
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 08:47 PM (IST)
बिलासपुर (विशाल): माता श्री नयना देवी जी मंदिर में माथा टेकने आए अशोक कुमार (65) निवासी फतेहगढ़ साहिब-पंजाब मंदिर में दर्शन करने के उपरांत लंगर की सीढ़ियों के पास अचानक बेहोश होकर गिर गए। उन्हें तुरंत एंबुलैंस द्वारा सिविल अस्पताल गवांडल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जिला अस्पताल बिलासपुर में शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि मृतक के परिजनों ने कोई शक नहीं जताया है। पुलिस थाना कोट कहलूर द्वारा कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

