हमीरपुर की इस पंचायत की बिगड़ी 'भाग्य रेखा', हजारों लोग परेशान (Video)

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2019 - 04:28 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर) : हमीरपुर जिला के जोलसप्पड पंचायत के बीचों-बीच गुजरने वाले संपर्क मार्ग की हालत दो सालों से बदतर बनी हुई है। आलम ऐसा है कि सड़क के बीच से पैदल गुजरना भी दिक्कतों भरा है तो वाहन चालकों को तो सड़क पर पड़े गड्डों से गुजरना मुसीबत बन जाता है। सड़क पर पड़े गड्डों के कारण हर दिन दोपहिया चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। हालांकि इस बारे में प्रशासन को कई बार अवगत करवाया है लेकिन आज दिन तक सड़क की दशा को सुधारा नहीं गया है।
PunjabKesari

स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के समय में तो सड़क पर पड़े गड्डे पूरी तरह से पानी से भर जाते हैं और हर वक्त आवाजाही करने में दिक्कतें पेश आती हैं। लोगों का कहना है कि कई बार सड़क की मरम्मत के लिए विभाग को बताया है लेकिन समस्या हल नहीं हुई है।
PunjabKesari

लोगों का कहना है आजकल बारिश होने से सड़क पर हर वक्त कीचड़ जमा रहता है,जिससे पैदल चलना दूभर बना हुआ है।वहीं काॅलेज के छात्र ने बताया कि उन्हें कालेज जाना हो तो ये ही एक रास्ता है जिससे गुजर का जाना पड़ता है लेकिन आजकल बरसात के मौसम इस रास्ते के खराब होने की वजह से कालेज नहीं जा पाते जिसकी वजह से उनकी पढ़ाई भी बाधित हो रही हैं। उन्होने बताया कि यहां प्रतिदिन 20 से 25 टिप्पर गुजरते हैं जिसकी वजह से सारा रास्ता खराब हो चुका है।
PunjabKesari

बता दें कि जोलसप्पड पंचायत के दस गांवों के लोगों के लिए यह हजारों लोगों के लिए सड़क मुसीबत बन गई है क्योंकि सड़क पर आवाजाही करना दिक्कतों भरा बना हुआ है। वहीं सड़क पर से रोजाना कुनाह खड्ड में लगे हुए क्रैशर का मटीरियल ढोए जाने के कारण भी सड़क की हालत दिनों-दिन बतदर बन रही है। आजकल बरसात के दिनों में तो सड़क पर बड़े-बड़े गड्डे पड़े होने से लोग समस्या से जूझ रहे है। सड़क पर बने गड्डों में हर दिन गाडियां फंस जाती है जिससे मार्ग को खुलवाने में काफी समय लग जाता है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News