देवता चिखड़ेश्वर महाराज की धवाला यात्रा शुरू
punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2020 - 12:14 PM (IST)

ठियोग (मनीष): प्राचीनतम देवठी चिखड़ेश्वर महाराज जनोग द्वारा शुक्रवार से 11 दिन की धवाला यात्रा शुरू हो गई है। 11 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान पहले दिन देवता के कलैणो तथा श्रद्धालुओं द्वारा ठियोग के प्रसिद्ध आलू मैदान में एक विशाल जातर का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में कलैणे तथा श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। अपनी इस यात्रा के दौरान देवता महाराज पहले दिन देवरीघाट, 31 जनवरी को बझेवग, 1 फरवरी को चीची, 2 फरवरी को डीडी, 3 फ रवरी को हुलगा, 4 फ रवरी को शडयाणा, 5 फरवरी को सैंज, 6 फरवरी को कूड, 7 फरवरी को बडू और 8 फरवरी को गुल्लो के गांव में रात्रि प्रवास करेंगे तथा क्षेत्रवासियों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करेंगे। यात्रा के दौरान रोजाना देवता के साथ सैंकड़ों की संख्या में देवलूरहेंगे। देवता महाराज 9 फ रवरी को अपनी देवकी जनोग में वापस पहुंचेंगे, जहां पर 10 फ रवरी को देवठी के कलैणो की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जहां पर काफी संख्या में श्रद्धालु आएंगे और अपने आराध्य देव से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद ग्रहण करेंगे।