डल झील में घाट निर्माण का कार्य शुरू, सभी कार्य राधाष्टमी से पहले पूरे करने का लक्ष्य
punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 02:46 PM (IST)

धर्मशाला, (ब्यूरो): आस्था की प्रतीक डल झील में घाट निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। विकास खंड धर्मशाला द्वारा करवाए जा रहे डल झील में लीकेज रोकने के लिए कार्य के तहत कंकरीट की दीवार लगाए जाने के बाद अब अगले सप्ताह से नाग मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य करवाया जाएगा। गौरतलब है कि डल झील में बड़ी एजैंसियों के लीकेज रोकने में फेल होने के बाद पिछले वर्ष के अंत में कार्य खंड विकास कार्यालय को सौंपा गया था। खंड विकास कार्यालय धर्मशाला की ओर से लीकेज वाले स्थान पर खुदाई करवाई गई। उसके बाद कंकरीट की दीवार लगाई गई। हालांकि मौसम के प्रतिकूल रहने पर अधिकारियों व संबंधित ठेकेदार को कार्य करवाने में अड़चनों का सामना करना पड़ा।
इसमें घाट निर्माण का भी निर्णय लिया गया है। कंकरीट दीवार का कार्य पूरा होने के बाद खुदाई से निकली गाद को समतल करने का कार्य शुरू करने के साथ-साथ प्राचीन ऐतिहासिक नाग मंदिर के जीर्णोद्धार के साथ-साथ एक अन्य घाट निर्माण का भी निर्णय लिया गया। दोनों कार्यों के लिए जैसे ही बजट का प्रावधान होगा, खंड विकास कार्यालय धर्मशाला की ओर से झील के बाईं तरफ में सप्ताह बाद नाग मंदिर जीर्णोद्धार कार्य शुरू होगा। ये सभी कार्य राधाष्टमी से पहले पूरे कर झील को पानी से भरने का लक्ष्य रखा गया है।
5 लाख का रखा प्रावधान
अभिनीत कात्यायान, खंड बी. डी.ओ., ब्लॉक कार्यालय धर्मशाला का कहना है कि डल झील में कंकरीट दीवार लगाए जाने के बाद अब घाट निर्माण शुरू करवा दिया गया है। जल्द ही नाग मंदिर जीर्णोद्धार कार्य शुरू होगा। इसके लिए 5 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है।