शादी की रस्म के लिए जा रहे दूल्हे की कार का हुआ एक्सीडेंट, बाल-बाल बचा दूल्हा
punjabkesari.in Monday, Dec 07, 2020 - 06:23 PM (IST)
बनखंडी (राजीव): सोमवार सुबह के समय एक बड़ा हादसा होते होते उस समय बच गया जब शादी की रस्म के लिए जा रहे दूल्हे की कार अनियंत्रित होकर बनखंडी में एक दुकान से जा टकराई। गनीमत रही कि इस हादसे में गाड़ी में सवार दूल्हे और अन्य लोगों को कोई चोट नहीं आई। प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी अनुसार सोमवार को सुबह के समय देहरा-धर्मशाला नेशनल हाइवे पर बनखंडी में एक बलेनो कार जो कि ऊना से बारात लेकर योल कैंट की तरफ जा रही थी जिसमें दूल्हा भी सवार था अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक दुकान से जा टकराई। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि दूल्हे की कार दुकान से टकराकर थोड़ी दूर आगे खड़ी एक अन्य कार से टकरा गई जिससे आगे खड़ी कार आगे खड़े पानी के टैंकर से जा टकराई जिससे पानी के टैंकर का हुक गाड़ी के बोल्ट में जा घुसा।
गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है केवल दोनों ही गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। बता दें कि पहली दूल्हे की कार जिस दुकान से टकराई थी वो दुकान भी क्षतिग्रस्त हो कर नीचे गिर गई। वहीं इस हादसे का कारण दूल्हे की कार के ड्राइवर को नींद का झोंका आना बताया जा रहा है। दोनों ही गाड़ियों को काफी क्षति पहुंची है। अच्छी बात यह रही कि बारात वाली गाड़ी जिसमें की दूल्हा भी मौजूद था उसमें किसी को भी चोट नहीं पहुंची।