TET की परीक्षाएं 29 जून से, अभ्यर्थी बोर्ड की वैबसाइट से डाऊनलोड करें एडमिट कार्ड
punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2023 - 05:17 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा टैट जून-2023 की टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल विषय की अध्यापक पात्रता परीक्षा का संचालन 29 जून तथा पंजाबी व उर्दू टैट का संचालन 2 जुलाई को किया जाएगा। परीक्षार्थी एडमिट कार्ड बोर्ड की वैबसाइट से डाऊनलोड कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डाॅ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि 29 जून को टीजीटी आर्ट्स टैट सुबह 10 से 12:30 बजे तथा टीजीटी मेडिकल टैट परीक्षा दोपहर 2 से 4:30 बजे तक होगी। टीजीटी आर्ट्स में 17366 अभ्यर्थियों के लिए 121 परीक्षा केंद्र तथा टीजीटी मेडिकल टैट के 5792 अभ्यर्थियों के लिए 55 सैंटर बनाए गए हैं। वहीं 2 जुलाई को पंजाबी टैट सुबह 10 से 12:30 तक तथा उर्दू टैट 2 से 4:30 तक होगी। पंजाबी टैट के 152 अभ्यर्थियों तथा उर्दू टैट के 12 अभ्यर्थियों के लिए एक-एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here