Kangra: इक्कू खड्ड की संदुल कूहल को खोखला कर रहा अवैध खनन का दीमक, डंगा गिरने की कगार पर

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 10:57 AM (IST)

धर्मशाला, (विवेक): ग्राम पंचायत टंग के तहत आती इक्कू खड्ड की संदुल कूहल खड्ड में होने वाला अवैध खनन दीमक की तरह चाट रहा है। आलम यह है कि धड़ाधड़ हो रहे अवैध खनन के कारण इस कूहल का डंगा भी खनन की जद में आकर गिरने की कगार पर पहुंच गया है।

जानकारी के अनुसार उथड़ा ग्रां के निवासी जयकरण, अनिल, सुनील, विनोद, सुरेश, राजकुमार व मदन लाल का कहना है कि इक्कू खड्ड की संदुल कूहल पर सात पंचायतों के हजारों किसानों की 1000-1200 कनाल भूमि की सिंचाई व्यवस्था निर्भर है, लेकिन यहां धड़ाधड़ हो रहा अवैध खनन इस कूहल के डंगे को अपनी जद्द में ले रहा है। इससे डंगा गिरने की कगार पर पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि यदि ऐसे ही अवैध खनन होता रहा है तो आने वाले समय में यह कूहल क्षतिग्रस्त हो जाएगी। 

जगतम्बा प्रसाद, कोहली, संदुल कुलह, इक्कू खड्ड ने कहा कि स्थानीय बाशिंदों की शिकायत के आधार पर मैंने मौके का दौरा किया था। इस दौरान भी अवैध खनन चल रहा था। मैंने खनन कर रहे लोगों को मना कर दिया है। यदि डंगा गिर गया तो कूलह की जदद में आती सारी उपजाऊ जमीन बंजर हो जाएगी।

संतोष कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत टंग ने कहा कि मामला मेरे ध्यान में आ गया है। इस संदर्भ में मौके पर जाकर जांच की जाएगी। यदि मौके पर कोई अवैध खनन करता पाया गया तो उसे मना किया जाएगा। 

उन्होंने स्थानीय पंचायत के जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई है कि अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा करते हुए इस कूहल को बचाया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News