टाटा सूमो खाई में लुढ़की, चालक सहित 3 घायल
punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2019 - 11:00 PM (IST)

सुंदरनगर (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के अंतर्गत आती पौड़ाकोठी पंचायत के सेगल में एक टाटा सूमो गाड़ी खाई में लुढ़क गई, जिससे गाड़ी में सवार 3 युवक मामूली रूप से घायल हो गए, जिन्हें नागरिक अस्पताल सुंदरनगर में भर्ती करवाया गया है। सेगल वार्ड के पूर्व सदस्य दिले राम ने बताया कि सेगल और पकालग गांव के लोगों को रूटीन में छोडऩे आई टाटा सूमो गाड़ी खाई में गिरी है, जिसमें चालक सहित दीपक पुत्र पवन, गगन पुत्र लीलाधर व देवकी पुत्र चिंत राम सवार थे। डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि सेगल में हुए हादसे के घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।