Chamba: कार खाई में गिरने से 2 की मौत, पिता-पुत्र समेत 3 घायल

punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 07:35 PM (IST)

भरमौर (उत्तम): भरमौर क्षेत्र के मच्छैतर-ग्रीमा वाया सियूंर मार्ग पर एक आल्टो कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से इसमें सवार 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को भरमौर के नागरिक अस्पताल ले जाया गया। घायलों में भी एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। यह घटना रेटन गांव के समीप घटी है। वाहन गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायलों को भरमौर अस्पताल ले गए। सभी सवार अगासण गांव के रहने वाले थे।  

मृतकों की पहचान शंकर दास पुत्र हरिया निवासी अगासण तथा बांको देवी पत्नी ओम प्रकाश के रूप में हुई है, जबकि घायलों में ओम प्रकाश पुत्र कोर, चमन लाल पुत्र सराफ तथा आर्यन पुत्र ओम प्रकाश शामिल हैं। इस घटना में एक ही परिवार के 3 सदस्य थे, जिनमें ओम प्रकाश, बांको देवी तथा आर्यन शामिल हैं। इनमें से बांको देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है, जबकि ओम प्रकाश तथा उसके बेटे आर्यन को चम्बा रैफर कर दिया गया है तथा तीसरे घायल चमन लाल पुत्र सराफ निवासी अगासण को भी चम्बा रैफर किया जा रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News