Himachal: चम्बा-तीसा मार्ग पर 400 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल
punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 11:47 AM (IST)

तीसा (सुभानदीन): चम्बा जिले के तीसा में शुक्रवार देर रात एक सड़क हादसा हो गया। यह हादसा चम्बा-तीसा मुख्य मार्ग पर मंधुवाड़ के पास हुआ, जहां एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। घायलों की पहचान हेमराज पुत्र हीरालाल और ललिता पत्नी हेमराज निवासी गांव चिल्ली, डाकघर थल्ली व तहसील चुराह के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब सवा 9 बजे हेमराज और ललिता अपनी कार से चंबा से तीसा की ओर जा रहे थे। मंधुवाड़ के पास पहुंचते ही, अचानक चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया। नतीजा यह हुआ कि कार बेकाबू होकर लगभग 400 मीटर गहरी खाई में लुढ़कती हुई बैरा नदी में जा गिरी।
जैसे ही ग्रामीणों ने कार को खाई में गिरते देखा, उन्होंने बिना समय गंवाए इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन और पुलिस को दी। रात के घने अंधेरे और दुर्गम क्षेत्र के बावजूद ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया। कुछ ही देर में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें भी प्रशासन के साथ मौके पर पहुंच गईं। इसके बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों ने मिलकर युद्धस्तर पर बचाव और तलाशी अभियान चलाया। काफी मशक्कत के बाद दोनों घायल पति-पत्नी को खाई से निकाल कर सड़क तक लाया गया, जिसके बाद उन्हें चम्बा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
मौके पर कार्यकारी एसडीएम चुराह आशीष ठाकुर, थाना प्रभारी तीसा अशोक कुमार और फायर चौकी तीसा के प्रभारी मनोज कुमार ने बचाव कार्य और तलाशी अभियान का जायजा लिया। घायलों को खाई से निकालने के बाद रात के अंधेरे और सुरक्षा कारणों से तलाशी अभियान को अस्थायी रूप से रोक दिया गया था, जिसे शनिवार सुबह फिर से शुरू किया गया। हालांकि, फिलहाल कार में पति-पत्नी के अलावा किसी और के होने की जानकारी नहीं है।
कार्यकारी एसडीएम चुराह आशीष ठाकुर ने बताया कि प्रशासन द्वारा घायलों के परिजनों को 5-5 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान कर दी गई है। वहीं चम्बा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को मौके पर भेज दिया गया था और पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है।