भयानक हादसा: 200 मीटर खाई में गिरी कार के उड़े परखच्चे, व्यक्ति की मौत, महिला घायल

punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 03:52 PM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन): हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले से एक भयानक सड़क हादसा सामना आया है। सांगला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चांसू संपर्क मार्ग पर पालिंगचे पुल के पास एक कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक की पहचान चरण सिंह पुत्र इंद्र लाल निवासी सांगला (जिला किन्नौर) के रूप में हुई है। वहीं घायल महिला की पहचान ज्ञान कुमारी निवासी रंगारी (सराहन), जिला शिमला के तौर पर हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे की है। बताया जा रहा है कि चरण सिंह अपनी कार (एचपी 06ए-0732) में कड़छम की ओर जा रहा था। जैसे ही वह पालिंगचे पुल के पास पहुंचा, वाहन पर से उसका नियंत्रण हट गया और कार सीधी खाई में जा गिरी। कार के 200 मीटर नीचे गिरते ही वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान चरण सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही सांगला थाना प्रभारी (एसएचओ) अजीत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से शव को खाई से बाहर निकाला गया, वहीं घायल महिला को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  सांगला पहुंचाया गया। एसएचओ अजीत सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News