Mandi: मशालें लेकर मां अंबिका मंदिर में पहुंचे भक्त, आज होगा जहल

punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2024 - 10:33 PM (IST)

टकोली (वीना): स्नोर घाटी के मां अंबिका मंदिर में नाउ होम जगराता आयोजित किया गया जिसमें हजारों लोगों ने मां अंबिका का आशीर्वाद लिया। सोमवार रात लगभग साढ़े 10 बजे माता का रांगड़ भंडार से खारा नाउ मंदिर के लिए ढोल-नगाड़े के साथ निकला। इसके बाद स्थानीय लोग व श्रद्धालु हाथ में मशालें लेकर नाउ मंदिर में करीब साढ़े 11 बजे पहुंचे। मंगलवार प्रात: 4 बजे माता का श्रृंगार किया गया, जिसके बाद माता का रथ भक्तों के दर्शनों के लिए मंदिर में रखा गया।

मंगलवार सायं माता के रथ ने पनाऊ गांव के लिए अपने हारियानों के साथ प्रस्थान किया। आज बुधवार को जहल का आयोजन होगा, जिसमें माता की प्राचीन परंपराओं का निर्वहन किया जाएगा। बता दें कि मां अंबिका का नाउ होम जगराता मंडी जिले के साथ-साथ कुल्लू व पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध है। इस दिन मां के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में अपनी मनोकामना लेकर पहुंचते हैं और माता अपने भक्तों को आशीर्वाद देती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News