Una: लालूवाल में युवक से की डंडों से मारपीट, मामला दर्ज
punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 10:30 PM (IST)
 
            
            टाहलीवाल (गौतम): हरोली क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक से मारपीट करने पर हरोली पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है। कृष्ण चंद पुत्र राजमल निवासी विदड़वाल ने हरोली थाने में मामला दर्ज करवाया है कि 24 अक्तूबर को सुबह सुनील कुमार निवासी विदड़वाल का फोन आया था कि उसने काम करवाना है और लालूवाल में अपनी दुकान पर आने को कहा। फोन आने के बाद वह लालूवाल में सुनील की दुकान पर चला गया।
वहां आरोपियों ने डंडों के साथ उससे मारपीट की और उसके बाद उसे गाड़ी में डालकर अमराली में जाकर दोबारा मारपीट कर उसे वहीं छोड़कर चले गए। पीड़ित के बयानों व मैडीकल आधार पर पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। 2 दिन पहले भी इसी तर्ज पर टाहलीवाल में एक युवक को गाड़ी में डालकर मारपीट के बाद पालकवाह में बेसुध हालत में छोड़कर आरोपी चले गए थे।
लालूवाल में यह दूसरा मामला गाड़ी में उठाकर ले जाने व मारपीट करने का हरोली थाने में दर्ज हुआ है, जबकि पहला मामला टाहलीवाल पुलिस थाने में नंगलखुर्द निवासी द्वारा दर्ज करवाया गया है। डीएसपी हरोली मोहन रावत ने मामले की पुष्टि की है।


 
                     
                             
                             
                             
                            