बाइक स्किड होने से युवक की मौत
punjabkesari.in Monday, Oct 25, 2021 - 05:48 PM (IST)

स्वारघाट (पवन) : सोमवार दोपहर को स्वारघाट-रामशहर सड़क मार्ग पर भीणी जोहड़ी के समीप बाइक स्किड होने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सहित सड़क पर पड़े उक्त युवक को किसी राहगीर ने देखा तथा स्वारघाट की 108 एम्बुलैंस सेवा को फोन के माध्यम से सूचित किया। 108 एम्बुलैंस सेवा कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर उक्त युवक को उठा कर प्राथमिक उपचार के लिए स्वारघाट पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रामशहर पुलिस का एरिया होने के चलते पुलिस द्वारा उक्त युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मृतक युवक की पहचान हरी सिंह पुत्र नत्थू राम गांव कासला डाकघर गलोट तहसील नालागढ़ जिला सोलन के रूप में हुई है।