सतलुज किनारे डंपिंग का मामला: NGT ने हिमाचल सरकार से रिपोर्ट मांगी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2019 - 10:42 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): एन.जी.टी. ने सतलुज नदी के किनारे की जा रही डंपिंग को लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी है। एन.जी.टी. के चैयरमेन जस्टिस आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाले बैंच ने इसके लिए एक कमेटी बनाई है जिसमें प्रदेश के सचिव लोक निर्माण के अलावा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और वन विभाग के वन मुख्य अरण्यपाल को शामिल किया गया है। उनसे इस मामले की रिपोर्ट देने को कहा गया है कि बताया जाए कि सतलुज नदी के किनारे डंपिंग से क्या प्रभाव पड़ा है। इस मामले की सुनवाई 3 दिसम्बर को होगी। उधर एन.जी.टी. ने प्रदूषण के लिहाज से संवेदनशील और बहुत ज्यादा प्रदूषित हो चुके इलाकों में प्रदूषण फैलाने वाली इंडस्ट्री को 3 महीने के अंदर बंद करने के आदेश जारी किए हैं।




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News