SCA चुनाव को लेकर गठित हाई पावर कमेटी की बैठक स्थगित

punjabkesari.in Wednesday, Sep 05, 2018 - 10:19 AM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय सहित कॉलेजों में एस.सी.ए. चुनाव को लेकर गठित हाई पावर कमेटी की बैठक कुछ देर होने के बाद स्थगित हो गई। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार के किसी आवश्यक कार्य के चलते बाहर जाने की वजह से यह बैठक पूरी नहीं हो पाई। बैठक की नई तिथि अभी तय नहीं हुई है। मंगलवार को दोपहर बाद कमेटी की बैठक होनी थी लेकिन कुलपति को किसी कार्य के लिए बाहर जाना पड़ गया। हाई पावर कमेटी की बैठक के दृष्टिगत विभिन्न छात्र संगठन इस बैठक पर नजरें बनाए हुए थे। 

उल्लेखनीय है कि विभिन्न छात्र संगठन एस.सी.ए. चुनाव प्रत्यक्ष रूप से करवाने की मांग को लेकर प्रदेशभर में आंदोलनरत हैं और चुनाव प्रत्यक्ष रूप से न करवाने की स्थिति में निर्णायक आंदोलन की चेतावनी दे चुके हैं। अब छात्र संगठनों को हाई पावर कमेटी से चुनाव बहाल करने की उम्मीद है। विश्वविद्यालय सहित कॉलेजों में एस.सी.ए. का गठन प्रत्यक्ष रूप से होता है या मनोनयन आधार पर, इसको लेकर भले ही अभी कोई फैसला नहीं हुआ है लेकिन सूत्रों की मानें तो एस.सी.ए. के गठन की प्रक्रिया विश्वविद्यालय व कॉलेजों में सितम्बर माह में ही पूरी होगी।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News