Mandi: आईआईटी कमांद के नाॅर्थ कैंपस की लैब में भड़की आग, फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टला
punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 09:40 PM (IST)
मंडी (रजनीश): भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कमांद स्थित उत्तरी परिसर में बुधवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां स्थित एक प्रायोगिक प्रयोगशाला में अचानक आग लग गई। प्रयोगशाला से धुआं और लपटें उठती देख परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना की सूचना मिलते ही आईआईटी प्रशासन ने तुरंत तत्परता दिखाई और दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल विभाग की टीम ने बिना वक्त गंवाए मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का कार्य शुरू किया। राहत की बात यह रही कि दमकल कर्मियों की मुस्तैदी से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया, जिससे आग को आसपास की इमारतों तक फैलने से रोक दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में किसी के भी हताहत या घायल होने की खबर नहीं है। जिस वक्त आग लगी, उस समय लैब में भीड़ न होने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आईआईटी प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है ताकि आग लगने की असली वजह का पता लगाया जा सके।

